Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsViolent Dispute Over Loan Leads to Assault and Theft in Majra Badi

पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षो मे जमकर हुआ संघर्ष,दम्पत्ति को आई गम्भीर चोटे

Shamli News - मजरा बढी में पैसे मांगने को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसमें महिला के साथ अश्लीलता की शिकायत के बाद 7-8 लोगों ने दम्पत्ति पर हमला कर दिया। आरोप है कि दम्पत्ति को घायल करने के बाद उनके गहने लूट लिए गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 7 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

मजरा बढी में ब्याज पर दिये पैसे मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद रात्रि मे संघर्ष मे बदल गया। आरोप है कि महिला से अश्लीलता की शिकायत करने के बाद 7-8 आरोपियों ने रात्रि के समय मे मारपीट करते हुये दम्पत्ति को घायल कर दिया और घर मे रखे गहरो को उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने पीडित दम्पत्ति का मेडिकल कराया और आरोपियो के घरो पर दबिश दी लेकिन आरेापी फरार हो गये। चौसाना चौकी क्षैत्र के मजरा बढी निवासी वाजिद ने चौसाना के एक व्यक्ति से दस हजार की नगद राशि उधार ली थी। जिसको चुकाने मे समय लग गया। सोमवार की शाम को पैसे मांगने गये चौसाना निवासी युवक के साथ वाजिद की कहासुनी हो गई। आरोप है कि पैसे मांगने आये व्यक्ति ने मारपीट की और बीचबचाव को आई महिला के कपडो फाडकर अश्लीलता की गई। पुलिस ने पीडित वाजिद का मेडिकल परीक्षण कराया।

आरोप है कि जैसे ही पुलिस कार्यवाही की जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो आरोपी पक्ष के 7-8 लोगो ने मिलकर वाजिद पर रात्रि मे हमला कर दम्पत्ति को घायल कर दिया और विवाहिता के गहने लूटकर फरार हो गये। पीडित दम्पत्ति ने दर्जनों परिजनो के संग चौकी पहुॅचकर शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी सचिन त्यागी का कहना है कि दोनो पक्षो के बीच दो बार मारपीट हुई है। जिसे दर्ज किया गया है। गहने आदि उठाने के आरोप गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें