विवाद निपटाने को बुलाई पंचायत में मारपीट, फायरिंग, तीन घायल
Shamli News - मन्ना माजारा में पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट और फायरिंग हुई। इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं, एक को गोली लगी है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...

मन्ना माजारा में दो दिन पूर्व विवाद और उत्तेजित स्टेटस लगाने के मामले में समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में बखेड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट और तमंचों से जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी, जबकि एक अन्य युवक भी मारपीट में घायल हुआ। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से करीब आधा दर्जन कारतूस बरामद किए और कई युवकों को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव मन्नामाजरा में बाहरी छोर पर स्थित व्यक्ति के मकान पर दो दिन पूर्व दो पक्षों में हुए विवाद में समझौते के लिए पंचायत बुलाई गई थी। दोनों पक्षों के लोग वहां एकत्र हुए थे।बताया जा रहा है कि तभी उनमें समझौते पर असहमति बनी और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। यही नहीं, दोनों पक्षों में तमंचों से जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में गांव मन्नामाजरा निवासी राकिब के कूल्हे पर गोली लगी। इसके अलावा गांव जहानपुरा निवासी रिजवान के सिर में चोट और पैर में गोली लगी। जबकि मोहल्ला आलकलां निवासी परवेज भी मारपीट में सिर में चोट लगने के कारण घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए तीनों घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया संघर्ष की वजह दो दिन पूर्व दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी सामने आई है। कहासुनी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तेजित स्टेटस भी लगाए गए थे। मौके पर बाइक में भी तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने मौके से बाइक और करीब आधा दर्जन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि कई युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। उधर, सीएचसी में भर्ती कराए गए तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।