Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsViolent Attack in Ramda Village Family Threatened After Assault

पुराने मुकदमे में फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी

Shamli News - गांव रामडा के फारूख ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 सितंबर को कुछ लोगों ने उसके भाई मेहताब के साथ मारपीट की और उसकी एक आंख फोड़ दी। आरोपियों ने उसकी बहन और भाभी के साथ भी गंभीर मारपीट की। 3...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 6 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on

गांव रामडा में रहने वाले फारूख ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 सितंबर को गांव के ही अफसरूण, भूरा, मुरसलीन, शकील, नसीम, आतिक, भोला ने उसके भाई मेहताब के साथ मारपीट की तथा एक आंख फोड़ दी। आरोपियों ने उसकी बहन और भाभी के साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। उसके भाई को उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया था जहां पर डॉक्टरों ने उसकी एक आंख को नष्ट होना बताया। आरोपी काफी दबंग किस्म के हैं तथा उनके खिलाफ गैंगस्टर के मुकदमे भी दर्ज है। 3 जनवरी सुबह करीब 10 बजे आरोपी उसके पास आए तथा धमकी देने लगे कि हमारे जमानत भी जल्द हो गई है। आरोपी गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि मुकदमा वापस ले लो वरना अंजाम बुरा होगा। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें