Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsViolent Attack at Wedding Six Assailants Injure Groom s Family

शादी में झगड़े से रोकने पर मारपीट, चाकू से हमला, तीन घायल

Shamli News - शादी समारोह के दौरान बारातियों के साथ झगड़ा करने का विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने अंकित और उसके भतीजों पर हमला किया। अंकित को चाकू से घायल किया गया, जबकि उसके दोनों भतीजे भी घायल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 20 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

शादी समारोह के दौरान बारातियों के साथ झगड़ने का विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने युवक व उसके भतीजों के साथ मारपीट कर दी। वह तीनों घायल हुए। इनमें युवक पर चाकू से वार किया गया है। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को गांव भूरा में हरियाणा के गांव छाजपुर से बारात आई थी। गांव भूरा के ही रहने वाले अंकित की दूल्हे के परिवार के साथ रिश्तेदारी है। इसी के चलते शादी समारोह में अंकित व उसके भतीजे राजशेखर एवं मयंक भी शामिल हुए थे। घायल अंकित ने बताया कि गांव के कुछ युवक बारातियों के साथ झगड़ा और कहासुनी कर रहे थे, जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया। इसके बाद जब दूल्हा फेरे के लिए गया, तो वह भी अपने घर की ओर जा रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उसके तथा उसके भतीजों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान अंकित की टांग पर चाकू से वार किया गया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। वहीं, मारपीट में उसके दोनों भतीजे भी घायल हुए। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें