होलिका के स्वरूप को जलाने पर ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपी पकड़ा
Shamli News - पंथुपूरा में होली के लिए रखी गई होलिका में आग लगाने के आरोप में ग्राम प्रधान के चचेरे भाई के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और गांव में तनावपूर्ण स्थिति को...

पंथुपूरा में शिव मन्दिर के पास पूजन के लिये शिव मन्दिर पर होलिका (होलिका पूजन का गोसा) रखी गई थी। आरोप है कि रविवार को ग्राम प्रधान के चचेरे भाई ने होलिका के स्वरूप मे आग लगा दी,जिससे लोगो का गुस्सा फूट पडा। सैक्डों की संख्या मे ग्रामीण लाडीडंडो के संग सडक पर आ गये और विरोध करने लगे। ग्रामीणो का आरोप है कि आरोपियो ने बच्चो के संग भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने होलिका के स्थान पर अपनी नीजि जमीन होने का दावा किया था। होलिका स्वरूप को जलाने की घटना सेे बडा बवाल होने से बच गया।पीडितो ने आरोपी को नामजद करते हुये तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है।
चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव पांथुपूरा मे शिव मन्दिर के चौराहे वाले रास्ते पर गांव की होलिका का गोसा रखा गया था। ताकि आगामी होली के दिन पूजन का सम्पन्न किया जा सके। लेकिन गांव मे रविवार की शाम करीब छह बजे राजू पुत्र रमेश ने होलिका स्वरूप मे आग लगा दी और मौके पर मौजूद बच्चे के संग गाली गलौच करते हुये मारपीट की गई। जिसके बाद गांव मे रोष फैल गया। 500-700 महिला-पुरूष लाठींडंडो के संग आरोपियोका विरेाध करने लगे। लोगो ने आरोपियों की करतूत का जमकर विरोध किया। इस दौरान आरोपियो के समाज के लोगो ने विरोध करते हुये लाठीडंडो के संग अपने अपने घरो पर चढकर विरोधियों (बजारा समाज के लोगो ) को ललकारा तो विरोध ने तूल पकड लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और लोगो को समझा बुझाकर शांत किया।
वही,आरोपी राजू पुत्र रमेश का कहना है कि मेरी जमीन मे होली रखी गई थी,चलन आगे ना बढे इसलिए आग लगाई गईं। वही बंजारा समाज के लोगो का दावा है कि होलिका को रखे एक महीना बीतने को है,अगर विरोध था तो उसी दिन हटवा देनी थी। खबर लिखे जाने तक गांव मे तनाव रहा है। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचें। बंजारा समाज के नेता पिंका सिंह ने आरोपी को नामजद करते हुये तहरीर दी है।
पुलिस का तुरंत एक्शन,आरोपी पकडा
चौसाना। घटना के बाद चौसाना व झिंझाना पुलिस मोके पर पहुॅची और लोगो की भीड को श्ंाात कर आरोपी के घर पर तहारपुर मे दबिश दी गई और हिरासत मे लिया गया। पिंका सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही पिंका सिंह का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुॅचने मे लापरवाही की है। 20 मिनट लेट पुलिस मौके पर पहुॅची। वही पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि गाडी खराब होने के कारण देरी हुई।
गांव में फोर्स का पहरा,हवाओं मे तनाव
चौसाना। होलिका स्थल पर होलिका के स्वरूप को जलाने का मामला दो समाज के लोगो के बीच होने के कारण हालात तनावपूर्ण हालात है। एहतियातन पुलिस फोर्स ने गांव मे डेरा डाले हुये है। लेकिन जातिगत मामला होने के कारण हवाओ मे तनाव फैल गया।
कोट-
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुॅच गई थी,लोगो को समझा बुझाकर शांत किया गया है। स्थिति सामान्य है। नामित अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया है। जिसको कोर्ट मे पेश किया जायेगा।
जितेंद्र शर्मा,प्रभारी निरीक्षक झिंझाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।