सरकारी स्कूल के सामने गंदगी के साथ-साथ जल भराव
पटनी परतापुर के धर्मपुरा में सरकारी स्कूल के सामने गंदगी और जल भराव से बच्चे परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रधान से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। छात्रों ने दुर्गंध और गंदे पानी के...
क्षेत्र के गांव पटनी परतापुर के मजरा धर्मपुरा में सरकारी स्कूल के सामने गंदगी के साथ-साथ जल भराव से आने जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से इस बारे में शिकायत की,लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा समस्या का समाधान नहीं कराया गया। गांव पटनी परतापुर ग्राम पंचायत धर्मपुरा के सरकारी स्कूल के सामने गन्दगी तथा जल भराव को लेकर स्कूली छात्रों के साथ ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में श्रीचंद ,राहुल कुमार,ज्ञान सिंह, सुखराम, मंगल सिंह, श्याम लाल, नत्थूसिंह, गुलाब सिंह तथा राजेंद्र ने ग्राम प्रधान फूल कुमार पर गांव के गंदे पानी की निकासी तथा सरकारी स्कूल के पास फैली गंदगी के बारे में कई बार अवगत कराया। लेकिन वर्षाे बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्कूल में गांव के दर्जनों छात्रों को दुर्गंध तथा गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है। लेकिन प्रधान को इससे कोई मतलब नहीं है। गांव में अभी तक कोई भी विकास कार्य न कराने का भी आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप पर समाधान कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान फूल कुमार ने बताया कि स्कूल के बाहर जल भराव की समस्या है, जिसका जल्द ही समाधान कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।