Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीVillagers of Raipur Accuse Gram Pradhan of Misusing Development Funds

ग्राम प्रधान पर निधि से पैसा निकालकर विकास न कराने का आरोप

रायपुर के ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें ग्राम प्रधान इकबाल पर विकास कार्यों के लिए निधियों का पैसा हड़पने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि 25 लाख रुपये के विकास कार्य नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 Oct 2024 11:59 PM
share Share

बाबरी क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान पर विभिन्न निधियों से पैसा निकालने के बावजूद विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया हे। उन्होने एक कमैटी गठित कर गांव में हुए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग की है। गांव रायपुर निवासी प्रताप सिंह पुत्र उदय सिंह ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने बताया कि ग्राम प्रधान इकबाल के द्वारा ग्राम रायमपुर में विभिन्न निधियो से पैसा लेकर कोई निर्माण कार्य नहीं कराया हैं। लगभग 25 लाख रूपयें निधि के पैसे को हडप लिया गया है। जो पैसा निधि का निर्माण कार्य में कराया जाना दिखाया गया है। जबकि गांव में निर्माण कार्य नही हुए है। उन्होने गांव में हुए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग की। इस अवसर पर रामनिवास, कपिल, संदीप, इन्द्रपाल, रोहित, लोकेश, रामगोपाल, रामकुमार, प्रवेश, ब्रजेश, सुदेश, कामनी, रेशमा, कांता, सोमपाली, पुष्पा, जसबीरी, सीमा, मुन्नी, मांगेराम, राजीव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें