सचिवों की नियुक्ति न होने से रूके विकास कार्य
Shamli News - कैराना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने डीएम को पत्र देकर रिक्त सचिवों के पदों को भरने की मांग की है। सचिवों के न होने से विकास कार्य ठप हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।...
कैराना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर रिक्त पडे सचिवों के पदों को न भरने से बंद पडे विकास कार्यो को शुरू कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान नसीमा पत्नी जाहिद हसन के नेतृत्व में डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत सहपत, मामौर, मवी हैदरपुर व मवी अहतमाल तिमाली विकास खंड कैराना में सचिव का पद रिक्त है। जिस कारण सभी ग्राूम पंचायतों के विकास कार्य बंद पडे है। उक्त ग्राम पंचायतों मंे ग्रामीणों के विकास कार्य नही हो पा रहे है और भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने उक्त ग्राम पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति कर विकास कार्य प्रारंभ कराये जाने की मांग की है। डीएम ने सीडीओं को जल्द की सचिवों की नियुक्ति कराकर विकास कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नसीमा, कविता, गुलशाना, मित्रसैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।