Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsVillage Chaupal Held in Dangrol and Kivana Development Schemes Discussed

डागरौल व किवाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

Shamli News - शुक्रवार को ग्राम पंचायत डांगरोल और किवाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को विभिन्न योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, सोलर पम्प योजना, और वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी दी गई। नोडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
डागरौल व किवाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

शुक्रवार को ग्राम पंचायत डांगरोल में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत किवाना में नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रितु रस्तौगी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने ग्राम वासियो को किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर आईडी, सोलर पम्प योजना, राजकीय बीज भण्डार पर किसानो को मिलने वाली सुविधा के साथ ही कृषि यंत्रीकरण व फसल अवशेष प्रबंधन, जल संरक्षण की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) जी एस वर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत सीसीएल , युवा उधमी योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी।

फैमली आईडी बनवाने पर जोर दिया। पी एम आवास योजना अन्तर्गत सर्वे के बारे में बताया। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अनिल कुमार ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओ वृद्धा पेन्शन, विधवा पेंशन, दिव्याग पेन्शन, सामूहिक विवाह अनुदान योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।नामित नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये विकास कार्यो पर चर्चा की। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें