ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणें की समस्याएं
Shamli News - शुक्रवार को बाबरी गांव में कश्यप धर्मशाला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र सैनी ने की। ग्रामीणों ने राशन, पेंशन और पानी की समस्या पर अधिकारियों को अवगत कराया।...
शुक्रवार को गांव बाबरी में कश्यप धर्मशाला पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जन समस्याओं को आए अधिकारियों द्वारा सुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पति रविंद्र सैनी ने की । ग्राम चौपाल में आए ग्रामीणों ने राशन, पेंशन और टंकी के पानी न आने आदि की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के समाधान की बात कही। चौपाल में आए अधिकारियों में ए डी ओ संदीप कुमार, वी डी ओ समाज कल्याण विवेक पंवार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर राजेश्वरी, प्राथमिक विद्यालय बाबरी प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन राणा, पंचायत सहायक शिवानी पाल एवं काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे। बाहर से आए अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।