Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsVijay Kashyap Murder Case Sparks Protests for Justice in Shamli

नहीं हुई तो कार्यवाही 15 में होगी 36 बिरादरी की महापंचायत

Shamli News - विजय कश्यप हत्याकांड का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज न किए जाने पर 36 बिरादरी की महापंचायत का आयोजन किया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 11 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
नहीं  हुई तो कार्यवाही 15 में होगी 36 बिरादरी की महापंचायत

विजय कश्यप हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शामली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत न करने पर एसपी ऑफिस पर 36 बिरादरी की एक महापंचायत की घोषणा की गई। जिसमें कश्यप समाज के साथ 36 बिरादरी के लोगों को भी मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए महापंचायत पहुचने का आह्वान किया गया। नगर के मौहल्ला शेखजादगान निवासी 22 वर्षीय विजय कश्यप की हत्या सीमा विवाद में उलझकर रह गई है। घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों के द्वारा शिकायत व तहरिर देने के बाद भी जनपद पुलिस ने हत्या का संगीन मामला दर्ज कर दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं की है।

परिजनों का आरोप है की घटना के संबंध में जनपद पुलिस व हरियाणा पुलिस परिजनों के पास घटना के संबंध जानकारी तक लेने नहीं पहुंची। विजय हत्याकांड के मामले में प्रतिदिन कोतवाली व एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे है। मामले को लेकर निराशित पीड़ित परिजनों कश्यप समाज के साथ 36 बिरादरी के लोगो से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इंसाफ दिलाने के लिए सहयोग की मांग की। मामला सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने के बाद कश्यप क्रांति मिशन, कश्यप महासभा, सर्व समाज सेवा जन समिति, सहित कई संगठनों के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। संगठनों के पदाधिकारी ने कहा कि 2 दिन के भीतर अगर हत्या के प्रकरण में कैराना कोतवाली पुलिस मामला पंजीकृत नहीं करती है तो 15 मई को कश्यप समाज के साथ 36 बिरादरी के लोग विजय की हत्या के मामले में एसपी शामली के कार्यालय पर महापंचायत कर धरना देंगे। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान शोकिन्द्र, अमित, अंकित, कल्याण सिंह, नीतीश, सुशील, रवि, नीटू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें