दो पक्षों में मारपीट के दौरान फायर का वीडियो वायरल
सकोती-मंगलौरा के किसानों के बीच विगत दिनो हुई मारपीट के मामले में गोली चलने का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा...
चौसाना। सकोती-मंगलौरा के किसानों के बीच विगत दिनो हुई मारपीट के मामले में गोली चलने का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जान से मारने के लिए तमंचे से फायर किए गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को ही शांति भंग में जेल भेज दिया। पीड़ित पक्ष ने अपना एक वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की है।
चौसाना क्षेत्र के गांव सकौती में विगत दिनों जमीनी विवाद के चलते खेत पर काम कर रहे एक पक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर चौकी पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिभंग में जेल भेज दिया था। जिसके एक सप्ताह बाद दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसमें एक वीडियो में एक युवक तमंचे से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी वीडियो में पीड़ित पक्ष ने मुकदमा नहीं लिखे जाने पर उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेने की मांग की है ।दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुये। जब इस मामले में पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि एनसीआर दर्ज कर ली गई थी,मेडिकल के आधार पर एनसीआर को मुकदमा मे तरमीम कर लिया जायगा ।लेकिन जैसे ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस के उच्चाधिकारियों के कान खुले और स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई । पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियो को पकड़ने को ताबड़तोड़ दबिश दी.
कोट-
दोनों पक्षों में मारपीट के बाद एनसीआर दर्ज कर ली गई थी दोनों ही पक्षों का प्राथमिक उपचार कराया गया था । पीड़ित पक्ष से एक्सरे व मेडिकल रीपोर्ट प्राप्त कर मुकदमा लिखा गया है जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
समयपाल अत्री- चौकी प्रभारी चौसाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।