व्यापार मंडल ने की जिला प्रभारियों की नियुक्ति
Shamli News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि 1 अप्रैल को सभी जिलों के जिला प्रभारी की सूची जारी की गई है। जिला प्रभारी मई और जून में जिलों का दौरा करेंगे और...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने शहर के सुभाष चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर उपस्थित पदाधिकारीयों एवं व्यापारियों को जानकारी देते हुए कहा कि 1 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रभारीयो की सूची जारी कर दी गई है। जिस जिले के जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं वे मई व जून माह मे उस जिले का दौरा करेंगे। आगामी चुनाव के लिए पहले जिले की नगर ईकाईयों के नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री के चुनाव कराए। उस जिले की सभी नगर इकाइयों के चुनाव होने के बाद जिले के जिला मुख्यालय पर सभी नगर इकाइयों के नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्रीयो द्वारा जिला प्रभारी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री के चुनाव कराए जाएंगे। मई व जून, 15 अगस्त से पहले पहले सभी जिलों के चुनाव संपन्न कर लें। इस प्रकार जिला प्रभारीयो द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री व नगर इकाइयों के नगर अध्यक्ष नगर महामंत्रियों के चुनाव की सूची जिला प्रभारी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित की जाएगी। बैठक में सुभाष चंद्र धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल ,अनुज गोयल, महेश धीमान, वैभव गोयल, शिवांग गर्ग, ऋषभ जैन, पवन गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।