Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUttar Pradesh Rifle Association President Encourages Shooters to Participate in Competitions

खिलाड़ियों का नैतिक बल बढ़ाती प्रतियोगिता- श्याम सिंह यादव

Shamli News - शनिवार को शामली राइफल क्लब पर उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण अवॉर्डी श्याम सिंह यादव ने कहा कि निशानेबाजी के खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 19 Jan 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on

शनिवार को शामली राइफल क्लब पर पहुंचे उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण अवॉर्डी श्याम सिंह यादव ने कहा कि निशानेबाजी का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को समय समय पर प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों की गुणवत्ता बढ़ती है जिससे खिलाड़ियों का नैतिक बल बढ़ता है।

शनिवार को शहर के झिंझाना रोड स्थित शामली रायफल क्लब पर उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण अवॉर्डी श्याम सिंह यादव व पूर्व सांसद अमीर आलम खां के पहुंचने पर खिलाडियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को बहुत परिश्रम के साथ खेलना चाहिए तथा खेल में भी अपनी ईमानदारी का पालन करना चाहिए। परिश्रम का उचित फल प्रकृति द्वारा दिया जाता है। पूर्व सांसद अमीर आलम खान ने कहा कि खिलाड़ी को सदैव अपने लक्ष्य पर निशाना रखना चाहिए। एक लक्ष्य पर केंद्रित रहने वाले को इच्छित सफलता अवश्य मिलती हैं। शामली राइफल क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी द्वारा अतिथियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, एडवोकेट कमलवीर, नितिन वर्मा, डा. धीरेन्द्र ब्रह्मचारी, सिंपल चौधरी, रजत निर्वाल, मुनव्वर मंसूरी, गुलजार, दीपांशु चौधरी, शोभित शर्मा, आयुष मोघा, शेखर तोमर, ऋतिक कुमार, विशेष कुमार, कुलवंश, अंकित राणा आदित उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें