Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUP Police Implement E-Office System to Enhance Efficiency

एसपी ने ई-ऑफिस प्रणाली के प्रति किया जागरूक

Shamli News - पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने शुक्रवार को पुलिस लाईन में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कार्यशाला आयोजित की। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कागज के उपयोग को कम करने, कार्यदक्षता बढ़ाने और दस्तावेजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 28 Feb 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
एसपी ने ई-ऑफिस प्रणाली के प्रति किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन समभागार में पुलिस विभाग में भी ई-ऑफिस प्रणाली लागू कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में अन्य सरकारी विभागों सहित पुलिस विभाग में भी ई-ऑफिस प्रणाली लागू करते हुए पेपरलैस कार्यान्वन किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। कहा कि जिले में उक्त प्रणाली को लागू किये जाने के सभी को जानकारी होनी चाहिए। समस्त थानों व ऑफिस में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पुलिस कर्मियों को ई-ऑफिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ई-ऑफिस एक डिजिटल प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से सरकारी कार्यों में कागज के उपयोग को कम करने, कार्यदक्षता बढाने, ऑफिस के सभी दस्तावेजों को डिजिटलाइज करने, बेहतर डाटा प्रबन्धन, फाइलों के त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा। निकट भविष्य में पुलिस विभाग में ई-ऑफिस के माध्यम से समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शामली सन्तोष कुमार सिंह व प्रतिसार निरीक्षक विक्रम चौहान मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें