Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUP PCS Pre-2024 Exam Conducted Under Strict Security in Shamli

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई पीसीएस प्री-2024 परीक्षा

Shamli News - जनपद शामली में पहली बार आयोजित यूपी पीसीएस प्री-2024 परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। पहले पाली में 5217 में से 2068 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 3149 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 2038...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 22 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में पहली बार आयोजित यूपी पीसीएस प्री-2024 की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा की प्रथम पाली में 5217 अभ्यार्थियों में से 2068 ने भाग लिया, जबकि 3149 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली मे 2038 ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 3179 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली 30 ऐसे परीक्षार्थी थे, जिन्होने द्वितीय पाली में परीक्षा में भाग नही लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। पीसीएस की परीक्षा 50 फीसदी से अधिक अभ्यार्थियों ने छोडी है। उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग की ओर से जनपद शामली में पहली बार सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया। जनपद के 12 केन्द्रों पर दो पालियों में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई, वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई। सुबह कड़ी तलाशी और बायोमैट्रिक के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया था। सुबह परीक्षा से पहले सभी सेंटरों पर अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली गई है, लड़कियों के कानों से कुंडल और हाथों से अंगूठियां भी उतरवाई गईं हैं। हाथों का कलावा भी काटा गया। गेट पर ही अभ्यर्थियों के जूते, जैकेट और टोपी उतरवाकर चेक किया गया। परीक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी अलर्ट रही। जनपद में इस परीक्षा में 5217 में से केवल 3179 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई। केंद्रों को 12 सेक्टरों में बांटा गया था और सभी केंद्रों पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सेंटर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं थी। सेंटर के गेट पर ही मोबाइल जमा कर लिए गए। कड़ी तलाशी के बाद प्रतियोगियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। वहीं जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आदि पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। शहर के वीवी इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र मंे निर्धारित समय से विलंब से आये अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे उन्हें भारी निराशा हाथ लगी। डीआईओएस जेएस शाक्य ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली में 5217 अभ्यार्थियों में से 2068 ने भाग लिया, जबकि 3149 अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली मे 2038 ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 3179 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली 30 ऐसे परीक्षार्थी थे, जिन्होने द्वितीय पाली में परीक्षा में भाग नही लिया।

यूपीपीसीएस में प्रश्नों को देख अभ्यर्थियों का चकरा गया माथा

शामली। यूपीपीसीएस की प्री परीक्षा की पहली पाली में अभ्यर्थियों का माथा चकरा गया, उनकी मानें तो करंट अफेयर्स के काफी कठिन सवाल पेपर में आए। कथन कारण वाले सवालों की संख्या बढ़ गई है। सवाल लंबे होने के चलते अभ्यर्थियों को इन्हें समझने में काफी समय लगा। जिससे पूरा पेपर हल करने में पसीना आ गया। छात्रों के पास समय कम पड़ गया। छात्रों ने कहा है कि पिछले कई सालों की तुलना में अब आयोग अपना पैटर्न बदलता जा रहा है। अब करंट अफेयर्स पर पूरा फोकस है साथ ही वन लाइनर सवाल के बजाय अब कथन कारण वाले सवाल ज्यादा आ रहे हैं। इंजीनियरिंग विषय से आने वाले छात्रों के लिए पेपर कुछ आसान साबित हो रहा है। छात्रों ने ये भी बताया कि सरकार की जो वर्तमान योजनाएं हैं उनके बारे में खूब सवाल पूछे गए। समस्या यहां पर आ रही है कि एक ही साल में कई योजनाएं लांच होती हैं उनके महीनों को तिथिवार मिलाने वाले सवाल किए गए। जिसमें काफी भ्रम रहा। इंटरनेशनल जियोग्राफी की तरफ भी इस पेपर में काफी कुछ पूछा गया है। कुल मिलाकर छात्रों ने पिछले कई सालों की तुलना में इस साल के पेपर को काफी कठिन बताया।

पीसीएस परीक्षा के लिए प्रस्तावित स्कूलों में अनुपस्थिति प्रथम पाली द्वितीय पाली

1- आरके पीजी कालेज शामली 224 229

2- हिन्दू इंटर कालेज कांधला 253 255

3- चंदनलाल नेशनल इंटर कालेज कांधला 302 304

4- हिन्दू कन्या इंटर कालेज शामली 229 231

5- राष्ट्रंीय किसान इंटर कालेज शामली 269 269

6- वीवी इंटर कालेज शामली 264 268

7- राष्ट्रंीय शिक्षा सदन इंटर कालेज झिंझाना 302 306

8- किसान इंटर कालेज थानाभवन 313 317

9- लाला लाजपतराय कन्या इंटर कालेज थानाभवन 271 272

10- लाला लाजपतराय इंटर कालेज थानाभवन 289 291

11- राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला 227 229

12- पब्लिक इंटर कालेज कैराना 206 208

कुल 3149 3179

---------------------

पीसीएस परीक्षा को लेकर क्या बोले परीक्षर्थी

इस परीक्षा के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था। प्रश्नपत्र आसान था, लेकिन निगेटिव माकिंग काटने के बाद भी नंबर अच्छे आने की उम्मीद है। हालाकिं क्रोनोलॉजी के प्रश्नों ने अधिक समय लिया है।

अविनाश, मेरठ

तीसरी बार पीसीएस की परीक्षा दी है। पहले दो बार बहुत कम अंकों से असफलता हाथ लगी। पेपर को हल करने में कोई कठनाई नही हुई। परीक्षा में 150 प्रश्न आए और एक तिहाई की निगेटिव माकिंग है। इस लिए जिसने एक साल भी अच्छी तैयारी की है। उसका नाम सूची में आना तय है।

रीतु, शामली

प्रश्नपत्र में करंट के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों की परेशानिया बढाई है। सरकार की जो वर्तमान योजनाएं हैं उनके बारे में खूब सवाल पूछे गए। शेष प्रश्नपत्र आसान था। चार साल की तैयारी के बाद पहली बार परीक्षा दी है।

प्रेम, मेरठ

परीक्षा की तैयारी दो साल से कर रही थी। सवाल लंबे होने के चलते अभ्यर्थियों को इन्हें समझने में काफी समय लगा। अब करंट अफेयर्स पर पूरा फोकस है साथ ही वन लाइनर सवाल के बजाय अब कथन कारण वाले सवाल ज्यादा आ रहे हैं।

स्नेहा, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें