गन्ना समिति के कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया कामकाज
Shamli News - यूपी के कर्मचारियों ने गन्ना समिति कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। डीएम से 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और एसीपी लागू करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया।...
यूपी केन इम्पलाईज फेडरेशन द्वारा के पदाधिकारियों ने बुधवार को गन्ना समिति कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथों पर काली पटटी बांधकर कार्य किया। उन्होंने जब तक डीएम 53 प्रतिशत और एसीपी लागू नही होता आन्दोलन जारी रहेगा। शामली गन्ना समिति कार्यालय में समिति कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन तो गत मंगलवार को समाप्त हो गया, लेकिन कर्मचारियों का मांगे पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रहे। बुधवार को कर्मचारियों ने फेडरेशन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र मलिक के नेतृत्व में सवेरे विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथों पर काली पटटी बांधकर कार्य किया। उन्होने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी के आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार और धरना खत्म कर दिया गया, लेकिन जब तक डीए 53 प्रतिशत और एसीपी लागू नही होता कर्मचारी हाथों पर काली पटटी बांधकर कार्य करेगे। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनवरी 2024 से डीए 53 प्रतिशत लागू किया गया है, लेकिन गन्ना आयुक्त एवं गन्ना संघ के एमडी के द्वारा महंगाई भत्ता नही दिया जा रहा है। कहा कि गन्ना समिति शामली की 29 जुलाई 1938 में स्थापना हुई थी और तभी से कर्मचारियें को एसीपी की सुविधा दी जा रही है, लेकिन वर्तमान गन्ना आयुक्त के द्वारा समिति कर्मचारियों का शोषण करते हुए महंगाई भत्ता पर रोक लगा दी है। इस मौके पर नीरज देव, धीरेन्द्र कुमार, सचिन, जितेन्द्र पाल, विवेकानंद सिंह, अमित, शिव कुमार, नाथी, अशोक कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अशोक, इंसाफ अली, विजय देशवाल, कविता, कृष्णा, बबीता, रेशू, रविन्द्र यादव, राजेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।