Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUP Board Exams Begin Amid Tight Security Students Report Calm Atmosphere

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 1017 विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

Shamli News - सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई, जिसमें छात्रों की सघन चैकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। हाईस्कूल की हिन्दी परीक्षा में 571 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि इंटरमीडिएट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 25 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 1017 विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गई। बोर्ड परीक्षा को पहले दिन छात्र-छात्राओं की तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा जिले में बनाए गए 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। पहले दिन हाईस्कूल में 571 और इंटरमीडिएट में 446 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोडी है। सोमवार सवेरे हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए सवेरे 8 बजे से छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश देना शुरू कर दिया था। इस दौरान स्कूली शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं की सघन चैकिंग करने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। हाईस्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं जनपद में निर्धारित 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। जिसमें प्रथम पाली सवेरे 8ः30 से 11ः 45 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5ः15 बजे संपन्न कराई गई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों और कडी सुरक्षा व्यावस्था के बीच संपन्न हुई। पहले दिन हाईस्कूल हिन्दी विषय के पेपर में पंजीकृत 12234 छात्र-छात्राओं में से 571 ने परीक्षा छोडी है, जबकि 11663 ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 14012 छात्र-छात्राओं में से हिन्दी विषय की 446 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोडी जबकि 13566 ले परीक्षा में भाग लिया। कुल 1017 छात्र-छात्राऐं परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए निर्धारित परीषदीय परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की थी। जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज़ोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति रही जो परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक शामली में कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर कडी निगरानी रखी गई। जिला विद्वालय निरीक्षक जेएस शाक्य एवं सचल दलों ने परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया।

--------------

बोर्ड परीक्षा को लेकर घबराहट तो थी, लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहली बार बैठे है परीक्षा से पहले दिल में थोडी घबराहट थी। लेकिन परीक्षा में बैठेने के बाद जो डर था, वा खत्म हो गया। पेपर अच्छा हुआ है। कोई परेशानी नही हुई।

छात्र- रितेश

परीक्षा को नकल वहीन बनाने के लिए परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरें लगें हुए है। सुरक्षा कडु रही लेकिन सबकुछ समान्य परीक्षा की तरह लगा।

छात्र - अभिषेक कुमर

पेपर देने में कोई घबराहट नही हुई। पेपर की तैयारी अच्छी होगी तो बोर्ड परिक्षा भी सामान्य परीक्षा जैसी ही लगती है।

छात्र- फैज सिद्दकी

पहला पेपर हिन्दी विषय का था प्रशासन की व्यवस्थ अच्छी थी परीक्षा होने तक गेट पर ही पुलिस तैनात रही। पेपर आसान था।

12वीं की छात्रा - रिया कुमारी

बोर्ड परीक्षाओं में जैसी व्यवस्था होनी चाहिए वैसी ही थी। छात्र-छात्राओं का समय बचाने के लिए परीक्ष कक्षों के बाहर ही पानी की व्यवस्था की गई थी। एक परीक्षा कक्ष में दो-दो अध्यापको की डयूटी लगाई गई थी।

12वीं की छात्रा - योमा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें