दभेड़ी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ में मुकदमा दर्ज
Shamli News - जलालाबाद के दभेडी टोल प्लाजा पर अज्ञात लोगों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और टोल अवरुद्ध करने की शिकायत दर्ज की गई है। महिला मजदूरों पर एक ऑटोमैटिक टोल बैरियर गिर गया, जिससे चोटें आईं और...

जलालाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अज्ञात लोगो के विरूद्ध थाना थानाभवन पर टोल प्लाजा पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने व टोल अवरूद्ध कर आर्थिक नुकसान पहुचाने की शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जलालाबाद के दभेडी टोल प्लाजा पर तीन दिन पूर्व ट्रैक्टर ट्राली सवार महिला मजदूरो पर आटो मैटिक टोल बैरियर गिर गया था जिससे महिला मजदूर को सिर मे चोट आई थी घटना के बाद ट्राली सवार महिलाओ द्वारा टोल प्लाजा पर जमकर तोड फोड करते हुए आफिस तक के तमाम शीशे आदि तोड डाले थे । टोल कर्मियो को जान बचाने के लिए वहां से भागना पडा था जिसके बाद दो घन्टे तक टोल फ्री चला था महिलाओ के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुची तो टोल कर्मी वापस लौटे थे । उक्त मामले मे टोल कम्पनी व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा पर लगे सी सी टी वी कैमरो व अन्य श्रोतो से विडियो फुटेज एकत्र करने के बाद शनिवार को उक्त परियोजना क्रियान्वयन इकाई के साईट इंजीनियर राजन कुमार की और से थानाभवन थाने पर अज्ञात लोगो के विरूद्ध सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने की शिकायत दर्ज कराई है। दी गई शिकायत मे वीडिेयो फुटेज के आधार पर लोगो को चिन्हित कर उचित धराओ मे कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।