Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTwo fireworks factories busted in the district huge amount of fireworks recovered

जिले में दो तमंचा फैक्ट्रियों का भंडाफोड, भारी मात्रा में तमंचे बरामद

Shamli News - सदर कोतवाली पुलिस ने जहां एसओजी टीम के साथ मिलकर ग्राम लिलौन के जंगल में छापा मारते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक हथियार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 April 2021 03:35 AM
share Share
Follow Us on

शामली/झिंझाना। सदर कोतवाली पुलिस ने जहां एसओजी टीम के साथ मिलकर ग्राम लिलौन के जंगल में छापा मारते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक बने हुए तमंचे, पांच अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण आदि बरामद किए है। वहीं दूसरी और झिंझाना पुलिस ने भी स्वाट टीम के साथ अहमदगढ के जंगल में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करके बने-अधबने तमंचों सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कैराना रोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास गांव लिलौन के जंगल में कुछ लोगों द्वारा अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। बनाए गए तमंचों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खून-खराबे के लिए बेचा जाना है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ गांव लिलौन के जंगल में छापा मारकर तमंचे बनाते हुए रंगे हाथों महबूब पुत्र मुन्ना निवासी मौहल्ला तलाही थाना झिंझाना को हिरासत में ले लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी वकील निवासी महमूदपुर राई थाना कैराना भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से छ: तमंचे, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, 8 तमंचे 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, पांच अधबने तमंचे, 14 नाल, 8 बॉड़ी व हथियार बनाने का सामान बरामद किया। आरोपी महबूब ने बताया कि बनाए गए तमंचों को आस-पास के क्षेत्रों में बेचा जाता था और पंचायत चुनाव को लेकर तमंचों की डिमांड बढ रही थी। उधर, झिंझाना थाने के अहमदगढ चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के के जंगल मे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। जिसमे पुलिस ने मौके से दर्जनो बने हुए तमंचे व दो बंदूक सहित तमंचे बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी जावैद पुत्र उमरदीन निवासी आलंकला कैराना को गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी लडन्न सिंह निवासी करनाल फरार हो गया है। पकड़े गये आरोपी पर कैराना थाने मे संगीन धाराओ मे लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें