छात्र-छात्राओं को डीमेंट खाता खोलना की दी जानकारी
Shamli News - आरके पीजी कॉलेज में एनआईएम द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल और सेबी ट्रेनर राजीव जैन ने किया। कार्यक्रम में शेयर मार्केट, म्यूचल फंड और ट्रेडिंग के विषय...
शहर के आरके पीजी कालेज में एनआईएम के संयुक्त तत्वाधान के चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल व सेबी ट्रेनर राजीव जैन ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। प्राचार्य प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल ने छात्र-छात्राओ को वर्तमान चुनौतियों में कार्यक्रम की प्रासंगिकता का वर्णन किया। विभागाध्यक्ष डा. रवि कुमार बंसल ने शेयर मार्किट, म्यूचल फंड की उपयोगिता एवं इनसे आय कमाने के अवसर को समझाया। मुख्य वक्ता राजीव जैन व जलज जैन ने भी छात्र-छात्राओं को डीमेंट खाता खोलना व ट्रेडिंग कैसी करनी चाहिए और क्या सावधानियां रखी जाए आदि पर विस्तार से समझाया। छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य द्वारा मुख्य वक्ताओं को सम्मान प्रतीक भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निधि, कोमल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में डा. मनोज, डा. संजीव, डा. चारु, डा. रुपिन, आयुषि, मायशा, महविश, खुशी, लव, वंशिका आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।