Two-Day Satsang at Hanuman Tila Devotional Gathering and Community Feast भगवान ने उजाले और अंधकार को अलग-अलग किया-बाबा फुलसन्दे, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTwo-Day Satsang at Hanuman Tila Devotional Gathering and Community Feast

भगवान ने उजाले और अंधकार को अलग-अलग किया-बाबा फुलसन्दे

Shamli News - मंगलवार को हनुमान टीला मंदिर में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन हुआ। ऋषि सतपुरुष बाबा फुलसन्दे ने ईश्वर की आराधना और प्रकाश के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 2 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
भगवान ने उजाले और अंधकार को अलग-अलग किया-बाबा फुलसन्दे

मंगलवार को शहर के मंदिर हनुमान टीला में दो दिवसीय सत्संग के दूसरे दिन एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वालों ने कहा कि हे पारब्रह्म परमेश्वर एक दिन मैं तेरी अर्चना में दीप की ज्योति की तरह बलता था और ना जाने कब तक बलता रहा। कहा कि ईश्वर ने उजाले और अंधकार को अलग-अलग किया, दिन और रात जमीन और आसमान चांद और सितारे आकाश में जगह-जगह दीपक की तरह से बाल रखे हैं। फिर एक दिन ना जाने तुझे क्या विचार आया कि प्रकाश की उस लहर को मिट्टी में मिला कर देवता, गंधर्व, नाग, किन्नर आदि रच डाले। वे शुद्ध हृदय से तेरी आराधना करते रहे। एक दिन जो दीप चौखट पर बलता था उसे तूने जमीन पर मनुष्य बनाकर भेज दिया और वो धूल में जगत के अंधयाव में, कांटो में बिंध कर तड़पने लगा, सिर पटकने लगा। फिर एक दिन वो ही सीखने लगा ज्ञान और ढूंढता रहा। इसके साथ ही देवपुत्र धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।