Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTwo arrested in case of killing of farmer

किसान की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

Shamli News - गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव हरिपुर में किसान की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। किसान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 10 May 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव हरिपुर में किसान की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। किसान की हत्या गाली गलौच का बदला लेने के लिए की गई थी।

विगत एक मई को थाना गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव हरिपुर में बिजेन्द्र का शव उसके ही खेतों के पास बिटोडों में पडा हुआ मिला था। जिसके सिर व शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए फोरेसिंग व सर्विलांस टीम को घटना के खुलासा के लिए लगाया था। मृतक के भाई रविन्द्र द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना गढीपुख्ता में मुकदमा दर्ज कराया गया। सोमवार को थाना गढीपुख्ता पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद किसान की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों अंकित पुत्र रामपाल, रामबीर पुत्र धर्मवीर निवासीगण हरिपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि घटना से करीब एक सप्ताह पूर्व मृतक बिजेन्द्र के साथ अभद्र भाषा को लेकर गाली गलौच हो गई थी। घटना वाले दिन पता चला कि बिजेन्द्र टयूवैल में पानी चलाने के लिए गया तो दोनों टयूवैल पर पहुंच गए और बिटोडों के पास सिर पर हमले से वार करते हुए शर्ट का फंदा बनाकर गला घोट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पकडे गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें