Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTruck driver looted cash after beating

ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर नगदी लूटी

Shamli News - जनपद सहारनपुर के थाना बड़गांव गांव मुश्कीपुर निवासी अंकित पुत्र सतपाल ने शामली कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह एक ट्रक ड्राईवर है। दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 17 Feb 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

जनपद सहारनपुर के थाना बड़गांव गांव मुश्कीपुर निवासी अंकित पुत्र सतपाल ने शामली कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह एक ट्रक ड्राईवर है। दो दिन पहले वह पूर्वा मंडी लखनऊ में माल डालने गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो उसने बिजनौर में एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाया था। जहां से एक कार में सवार बदमाशों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। बदमाशों द्वारा पहले तो तितावी पहुंचकर गाड़ी आगे लगाते हुए ट्रक को रोकने का प्रयास किया। जिसमें वह किसी तरह जान बचाकर ट्रक को ले निकला, लेकिन जैसे ही वह शामली में परमानंद मंदिर के निकट पहुंचा तो जाम के कारण रूक गया। जहां पर कार में सवार चारो बदमाशों द्वारा पहले तो उसके ट्रक का एक शीशा तोड़ डाला और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा मारपीट के दौरान उसके पास से 31 हजार रूपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें