Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTrain Delays Cause Long Waits for Passengers at Railway Stations

उदयपुर योगनगरी एक्सप्रेस 6 घंटा देरी से चलने से यात्री परेशान

Shamli News - ट्रेनों की निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों बिताना पड़ा। उदयपुर योगनगरी एक्सप्रेस करीब 5 घंटे 40 मिनट की देरी से शामली पहुंची। इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 1 March 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
उदयपुर योगनगरी एक्सप्रेस 6 घंटा देरी से चलने से यात्री परेशान

ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण यात्रियों को घंटों रेलवे स्टेशन पर बिताने पड़ रहे हैं। उदयपुर योगनगरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब पौने छह घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा एक ट्रेन शामली में निरस्त जबकि कई अन्य ट्रेनें विलंब से चली। शामली से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों रवि, संजय, अमित ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 4 बजे अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां आकर पता चला कि 19609 उदयपुर-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटों के विलंब से पहुंचेगी। यह देखकर उन्हें कई घंटे स्टेशन पर ही समय काटना पड़ा, जिससे उनका काफी समय ट्रेन की प्रतिक्षा में लगा। उदयपुर-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस का शामली पहुंचने का समय तड़के 4.53 बजे का है। यह ट्रेन दिल्ली के रास्ते सवेरे 10.33 बजे पहुंची। यह ट्रेन शामली करीब 5 घंटे 40 मिनट की देरी पहुंची। इसके अलावा 74021 शामली से सहानपुर के लिए निरस्त रही, यह ट्रेन दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हुई। 64025 दिल्ली- शामली पैसेंजर गाड़ी करीब 45 मिनट विलंब से दोपहर 12. 05 बजे शामली पहुंची। 14305 दिल्ली- हरिद्वार एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से दोपहर 12.48 की बजाए 3.39 बजे शामली पहुंची। ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें