यमुना पार करते समय चार भाई बहन डूबे, तीन को बचाया, एक लापता
Shamli News - नंगलाराई में यमुना नदी को पार करते समय चार भाई-बहन डूब गए। एक भाई ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों ने दो बहनों और एक भाई को बचा लिया, लेकिन 14 वर्षीय सादमा लापता है। पुलिस चौकी प्रभारी घटनास्थल पर देर से...

नंगलाराई में यमुना नदी को पैदल पार करने के दौरान चार भाई-बहन डूब गए। शोर मचाने पर आसपास खेतों पर कार्य कर रहे तैराक ग्रामीणों ने दो बहन व एक भाई को बाहर निकाल लिया, जिन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक 14 वर्षीय लड़की यमुना नदी में लापता है, जिसकी ग्रामीण स्वयं तलाश में जुटे हैं। गांव नंगलाराई निवासी हाशिम ने गांव के ही निकट यमुना नदी के पार प्लेज लगा रखी है। रविवार शाम करीब चार बजे उसका पुत्र फारूक (22), जावेद (20), बेटी परवीन (18), मायला (16) व सादमा (14) खेत पर जा रहे थे। बताया है कि यमुना नदी को फारूक ने पैदल पार कर दिया, जबकि बाकी चार भाई-बहन डूब गए। उन्हें डूबता देख फारूक ने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के खेतों पर कार्य कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े, जिन्होंने यमुना नदी में छलांग लगा दी और जावेद, परवीन व मायला को बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें उपचार के लिए बाईपास के निकट स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, सादमा का देर शाम तक भी कोई सुराग नहीं लग सका। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
---
ढाई घंटे बाद पहुंचे चौकी प्रभारी
पंजीठ पुलिस चौकी क्षेत्र में ही नंगलाराई आता है। हादसा लगभग चार बजे हो गया, लेकिन साढ़े छह बजे तक भी चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुंच सके और न ही तब तक वहां गोताखोरों को भेजा गया। जबकि चौकी या फिर कोतवाली की ज्यादा दूरी भी नहीं है। इसी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला। तैराक ग्रामीण खुद ही सर्च अभियान में जुटे रहे। बाद में चौकी प्रभारी अपनी निजी गाड़ी से वहां पहुंचे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई।
---
गोताखोर न संसाधन, दम तोड़ देता है अभियान
तहसील स्तर पर किसी भी सरकारी गोताखोर की तैनाती नहीं हैं। कोई भी हादसा हो जाए, तो पास के गांव से तैराक लोगों को बुलाया जाता है। लेकिन, जब तक काफी देर हो चुकी होती है। उनके पास भी कोई संसाधन नहीं है। कोई भी डूब जाता है, तो सर्च अभियान दम तोड़ता नजर आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।