Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTragic Death of Home Guard in Road Accident Sparks Grief in Family and Community

सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की मौत

Shamli News - सड़क हादसे में घायल होमगार्ड संजय (45) की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद उनका इलाज पानीपत और चंडीगढ़ में हुआ, लेकिन कोई सुधार नहीं आया। परिजनों में शोक की लहर है...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 16 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

सड़क हादसे में घायल हुए होमगार्ड की मेरठ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। होमगार्ड की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा साथी होमगार्ड में शोक छा गया। दिवंगत का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव डूढार निवासी संजय (45) की होमगार्ड के रूप में कैराना कोतवाली में तैनाती चल रही थी। गत दो जनवरी की शाम वह कोतवाली में डयूटी करने के बाद बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। बताया जा रहा है कि तितरवाड़ा चुंगी के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिस कारण होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। बाद में पानीपत और चंडीगढ उपचार कराया गया था। लेकिन, हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। दो दिन पूर्व परिजन घायल को मेरठ प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे। जहां मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई। वहीं, होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा साथी होमगार्डों में शोक की लहर दौड़ गई। मेरठ में पीएम के बाद शाम के समय शव को उनके पैतृक गांव डूढार लाया गया। जहां गमगीन माहौल में श्मशान घाट पर दिवंगत का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के संबंध में अभी कोतवाली में तहरीर देने की बात सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें