डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में एक युवक की डीसीएम द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गई। 30 वर्षीय अरूण कुमार, जो नौकरी की तलाश में आया था, बस से उतरते समय यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर के निकट देर शाम बस से उतर रहे एक युवक को डीसीएम द्वारा टक्कर मार दिए जाने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। असम प्रदेश के अरूणटी जनपद सोनितपुर निवासी 30 वर्षीय अरूण कुमार नौकरी की तलाश में शामली आया था। बताया जाता है कि गत मंगलवार शाम को वह बस में सवार होकर किसी कार्य से शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौकी के निकट हसनपुर मार्ग पर उतर गया। जहां पीछे से आ रहे एक डीसीएम चालक ने अरूण को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पाकर लांक चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।