Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीTragic Accident on Delhi National Highway 8-Year-Old Girl Killed by Cantor

मासूम बच्ची की मौत के मामले मे चालक पर मामला दर्ज

कांधला में दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी पर एक कैन्टर की टक्कर से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बच्ची और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। बच्ची को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 23 Nov 2024 11:43 PM
share Share

कांधला। दिल्ली नेशनल हाईव 709 बी मार्ग किवाना मोड के निकट कैन्टर की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस को चालक के विरूद्ध तहरीर देकर मामला पंजिकृत करा दिया है। थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी फैयाज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी भाभी हसीना उसकी 8 वर्षीय धेवती को साथ लेकर गांव से बीते शुक्रवार को सामान खरीदने के लिये कस्बे में आई थी। देर शाम के समय दोनो सामान खरीदने के बाद वापस अपने गांव लौट रही थी। जैसे ही दोनो दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग किवाना मोड के निकट पंहुचें तो सामने से आ रहे कैन्टर ने दोनो को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें महिला और बच्ची दोनो गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जबकि बच्ची को उपचार के लिये ले जाते समय मौत हो गई थी। पीड़ित नाना ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में आरोपी चालक के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की थी। पुलिस ने मामले में बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। घटना के सम्बन्ध में आरोपी चालक के विरूद्ध मामला पंजिकृत कर कार्रवाही शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें