सड़क हादसे में युवक व उसकी चचेरी बहन की मौत
Shamli News - एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक समीर और उसकी चचेरी बहन जिया की मौत हो गई। दोनों अपने ननिहाल जा रहे थे, जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिया का इलाज के...

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक व उसकी चचेरी बहन की मौत हो गई। जबकि एक भाई घायल हो गया। वह मौत के गम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। शनिवार रात करीब 11 बजे कांधला कस्बे मोहल्ला खैल निवासी समीर (22) अपने भाई मुनव्वर (19) व चचेरी बहन कक्षा छह की छात्रा जिया (14) के साथ बाइक द्वारा गांव तितरवाड़ा में अपने ननिहाल में एक मौत में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह ऊंचागांव के निकट पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिस कारण वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत के चलते जिया को मेरठ और मुनव्वर को शामली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते हुए अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि समीर फर्नीचर का काम करता था और अविवाहित था। उधर, रविवार को मेरठ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान जिया की भी मौत हो गई। हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।