मां-बेटे की मौत मामले में मुकदमा दर्ज
Shamli News - सहारनपुर-करनाल गोहरनी बाईपास हाईवे पर एक ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे मां रेखा वशिष्ठ की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा उमंग शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पिता मुकेश ने अज्ञात चालक के...

शहर के सहारनपुर-करनाल गोहरनी बाईपास हाईवे पर ट्रक से कुचलकर मां बेटे की मौत के मामले में पिता की ओर से थाना आदर्शमंडी पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वही गमगीन माहौल में मां बेटे के शवों का गांव के ही शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मां-बेटे की एक साथ अर्थी उठती देख हर ग्रामीण की आंखे नम थी। गत सोमवार को गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालैडी निवासी उमंग शर्मा अपनी मां रेखा वशिष्ठ के साथ शामली से दवा लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जब मां बेटा गोहरनी बाईपास पर गन्ने का जूस पीने के लिए रूके तो इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से आये एक घोडा ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए जूस के ठेके में टक्कर मारते हुए मां बेटे को बुरी तरह से रोंद दिया, जिसमें मां रेखा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उमंग शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। थाना आदर्शमंडी मंडी ने देर रात ही पिता मुकेश की ओर से ट्रक संख्या के आधार पर अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव देर रात गांव पहुंचे जिनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।