बॉर्डर से आवागमन हुआ शुरू, पुलिस मुस्तैद
Shamli News - फोटो-13 कैराना। संवाददाता यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान लगी सील हटा दी गई है। इसी के चलते वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं, पुलिस भी मुस्तैद हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के...
यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान लगी सील हटा दी गई है। इसी के चलते वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं, पुलिस भी मुस्तैद हैं। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू 55 घंटे के तीसरे लॉकडाउन के दौरान यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया था। पुलिस केवल उन्हीं वाहनों को आवागमन की अनुमति दे रही थी, जो आवश्यक कार्यों के लिए जा रहे थे। सोमवार को लॉकडाउन की समय अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस द्वारा बॉर्डर से सील हटा दी गई है, जिसके बाद बॉर्डर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इसी के चलते बॉर्डर पर वाहनों की खासी आवाजाही भी देखने को मिली। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।