Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTraders to Protest Against GST Harassment on January 20 in Uttar Pradesh

व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ जीएसटी कार्यवाही में करेगे प्रदर्शन-घनश्याम

Shamli News - 20 जनवरी को प्रदेश भर के व्यापारी जीएसटी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी विभाग द्वारा उन्हें आर्थिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। वे जीएसटी का सरलीकरण, सचल दल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

आगामी 20 जनवरी को प्रदेश भर में व्यापारी जीएसटी कार्यालयो पर प्रदर्शन कर व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ अधिकारियों का घेराव करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंउल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने व्यापारियों को जागरूक भी किया है। शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के किये जा रहे आर्थिक उत्पीड़न व जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर जीएसटी का सरलीकरण करने, सचल दल विभाग समाप्त करने, उद्यमियों एवं व्यापारियों चोर ना समझ कर टैक्स कलेक्टर मानकर उनका सम्मान करने की मांगों को लेकर आगामी 20 जनवरी को प्रदेशभर के व्यापारी अपने-अपने जिलों व नगरों में जीएसटी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में जीएसटी आयुक्त नितिन बंसल को संबोधित ज्ञापन जीएसटी कार्यालयों में उपस्थित उपायुक्त को सौंपेंगे। सभी जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्षों को ज्ञापन का प्रारूप भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पान मसाला व स्टील फर्नेस व्यापारियों केसाथ चोर की तरह व्यवहार किया जा रहा है। यह बंद होना चाहिए। कानपुर व लखनऊ के व्यापारी प्रदेश से पलायन करने का मन बना रहे हैं। उधर स्टील फर्नेस वाले उद्यमी अपने कारोबार बंद करने पर मजबूर हो रहे हैं। कहा कि जीएसटी प्रणाली का सरलीकरण हो तथा पुनः असेसमेंट की आड़ में किया जा रहे आर्थिक उत्पीड़न को बंद करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें