भट्टी से निकलने वाले जहरीला धुएं से फैल रहा है प्रदूषण
थानाभवन में एक अवैध मावे की फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुआं स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। चिमनी से निकलने वाला धुआं सांस लेने में कठिनाई पैदा कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के...
घनी आबादी के बीच चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के लोग काफी परेशान हैं रात दिन चिमनी जहरीला धुआं उगल रही है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो वहीं चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं के कण लोगों के स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के सख्त आदेश के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। थानाभवन में नई घास मंडी के पास घनी आबादी के बीच अवैध रूप से एक मावे की फैक्ट्री की भट्टीया चल रही है। भट्टी में मावे को तैयार करने के लिए लकड़ी एवं अन्य प्रतिबंधित पदार्थ को भट्टी में झोंका जाता है। जिससे चिमनी से जहरीला धुआं हर समय बाहर निकलता रहता है। धुंआ इतने बड़े स्तर पर निकलता है कि आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। रात दिन घनी आबादी के बीच चल रहे इस जहरीले धुएं को रोकने के लिए ना ही तो सम्बन्धित खाद्य विभाग ने कोई कदम उठाए हैं और ना ही पर्यावरण विभाग ने इसका संज्ञान लिया है। आसपास के लोगों ने भट्टी की चिमनी से निकलने वाले धुएं की वीडियो और फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दी है। कस्बे के लोग लगातार इस अवैध भट्टी से होने वाले नुकसान को लेकर चर्चा कर रहे हैं और इसे बन्द करने की मांग कर रहे हैं। मामला क्षेत्र में खूब चर्चा का विषय बना है। जबकि सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी ने जहरीले वायु प्रदूषण को लेकर नाराजगी जताई हैं। वहीं शामली जनपद में वायु प्रदूषण GRAP 4 स्टेज में पहुंचने पर जिलाधिकारी ने बच्चों के स्कूलों को भी अनिश्चितकाल तक बंद करने के आदेश दिए हैं, लेकिन जहां एक और हुक्मरान किसानों के फसल के अवशेष एवं पराली जलाने से प्रदूषण होने की बात करते हैं और किसानों पर जुर्माना लगाते हैं वही ऐसे लोगों को खुलेआम छूट देना लोगों में चर्चा का विषय बना है। इस संबंध में उप जिला अधिकारी हामिद हुसैन ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जांच करा कर कड़े कदम उठाए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।