अमृत महोत्सव परनगर पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर नगर...
आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए नगर पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत प्रांगण से यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद देशभक्ति गीतों,एवं भारत माता की जयकारे के साथ यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापिस नगर पंचायत कार्यालय में समापन हुआ।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सभासद व सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं। बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे हर घर तिरंगा घर - घर तिरंगा कार्यक्रम के नगर पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा कार्यालय से मैन बाजार, मौहल्ला खटीकान, थाना के सामने से होते हुए पीरजादगान,शाहमुबारिक,डेरी चौक,बिडोली बस स्टैंड, बस स्टैंड,माजरा, हॉली कल्लर चौक, जिला सहकारी बैंक, के सामने से होते मैन बाजार से वापिस कार्यालय पर आकर सम्पन हुई। तिरंगा यात्रा में सभासद पति संजू,असलम, अनुज गुप्ता, संजय कश्यप, नसीर मलिक, जहांगीर खाँ,जीशान कुरैशी,इस्तखार सिद्दीकी,शहनवाज राणा, इकराम सिद्दीकी , डॉक्टर सतीश कश्यप, राहुल देव गुप्ता, विनोद रुहेल व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों एवं नगर और देहात क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।