Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThree Sisters Kidnapped from Home in Local Neighborhood

घर में सो रही तीन बहनें लापता, परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया

Shamli News - एक मोहल्ले में सो रही तीन बहनें अचानक लापता हो गईं। परिवार ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पड़ोस के 5 युवकों और एक महिला ने रात में घर में घुसकर तीनों बहनों को जबरदस्ती उठाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 23 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
घर में सो रही तीन बहनें लापता, परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया

कस्बे के एक मोहल्ले में घर पर सो रही तीन बहनें घर से लापता हो। परिजनों ने तीनों बहनों को जबरन उठाकर ले जाने अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात वह अपने घर पर परिवार के साथ सोयी हुई थी। रात करीब एक बजे पडोस के ही 5 युवक व एक महिला मकान की दीवार फांद कर अंदर घुस आये। आरोपी उसकी 19 वर्षीय पुत्री, 17 वर्षीय पुत्री व 10 वर्षीय पुत्री को जबरदस्ती उठा कर ले गये। इस दौरान उसकी आंख खुल गई तथा उसने विरोध किया। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपी जबरदस्ती उसकी तीनों पुत्रियों को उठा कर ले गये। शोर शराबा होने पर पडोसी आ गये लेकिन उनके आने से पहले आरोपी उसकी पुत्रियों को लेकर फरार हो गये थे। मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है तीनों बहनों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें