रोडवेज बस परिचालक से लूट के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ़्तार
Shamli News - थानाभवन बस स्टैंड पर तीन युवकों ने परिचालक से पैसे का थैला छीनने का प्रयास किया, जिसमें वे असफल रहे। युवकों ने चालक और परिचालक के साथ मारपीट की। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर...
थानाभवन बस स्टैंड पर उतारते समय रोडवेज बस में परिचलक से पेसो का थैला छीनने का प्रयास करने वाले तीनो आरोपी गिरफ़्तार कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। शामली से थानाभवन आ रही सहारनपुर रोडवेज की बस में सवार तीन युवकों ने चालक परिचालक से मारपीट कर पैसों से भरा थैला छीनने के मामले मे पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। बुद्धवार की देर शाम बस चालक नकुड थाना क्षेत्र के गांव मच्छर हेडी निवासी साजिद पुत्र फरमान ने थाने मे तहरीर दी थी कि बस चालक साजिद परिचालक रणजीत सिंह के साथ शामली से सहारनपुर की ओर जा रहा था इस दौरान शामली बस स्टैंड से तीन युवक जिन्होंने नशा किया हुआ था बस में थाना भवन उतारने के लिए चढ़े। आरोप है कि थाना भवन के चरथावल बस स्टैंड आने पर तीनों युवक बस से उतने के दौरान युवकों ने परिचालक के पैसों के थैले पर हाथ साफ करने का प्रयास किया। जिसमें युवक विफल रहे तो युवक दोबारा बस में चढ़ गए। जिसका परिचालक ने विरोध किया तो युवक ने चालक, परिचालक के साथ मारपीट की। मामले मे पुलिस ने 24 घंटो के भीतर तीनो युवकों फिरोज पुत्र रहिस, उस्मान पुत्र सुलेमान व करण पुत्र कटला निवासीगण काशीराम कालोनी थानाभवन को गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि पकडे गए युवकों ने लूट के प्रयास के आरोप को झूठा बताते हुए बताया कि परिचलक से खिड़की खोलने को लेकर विवाद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।