Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThreatening Extortion Letter to Businessman Sparks Panic in Shamli

मोबाईल व्यापारी से दुकान में चिटठी डालकर मांगी 20 लाख की रंगदारी

Shamli News - सोमवार सुबह एक व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिली जिसमें 20 लाख रुपये की मांग की गई थी। चिट्ठी में बच्चों की हत्या की धमकी दी गई है यदि रकम का इंतजाम नहीं किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 12 May 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
मोबाईल व्यापारी से दुकान में चिटठी डालकर मांगी 20 लाख की रंगदारी

सोमवार सवेरे दुकान खुलते ही व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया। बदमाशें द्वारा व्यापारी को 20 लाख रूपये की रंगदारी न दिए जाने पर व्यापारी सहित बच्चों की हत्या करने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों द्वारा दुकान में डाली गई चिटठी को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला ब्रहमणान निवासी सुमित बंसल सोमवार सवेरे करीब 9 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाईल की दुकान को खोलने के लिए पहुंचे।

दुकान खुलते ही सुमित बंसल को एक कम्प्यूटर से लिखी रंगदारी की चिटठी प्राप्त हुई। जिसमें बदमाशों द्वारा 20 लख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही रंगदारी के चिट्ठी में बदमाशों ने थानाभवन में करोडों की जमीन खरीदने, एक अन्य प्लॉट खरीदने और कैराना में बहुत मोटी कमाई करने जैसी बातों को दर्शाया है। यही नही बदमाशों ने चिटठी में रोजाना कैराना से शामली आने की भी बात लिखी है। कहा कि अगर हमारी बात नही मानी और पुलिस के पास गया तो तुझे कोई बचा नही पायेगा। बच्चों की जिंदगी प्यारी है तो रकम का इंतजाम कर ले। बदमाशों ने रंगदारी कैसे लेनी है इसके लिए अगली चिटठी का इंतजार करने की बात कही है। पुलिस को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने की सूचना से वही पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर शामली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रंगदारी की चिट्ठी को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। व्यापारी सुमित बंसल के भाई दीपक बंसल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थानाभवन में खरीदी गई प्रोपर्टी को लेकर हो सकता है विवाद शामली। मोबाईल व्यापारी से मांगी गई रंगदारी की घटना से पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। रंगादारी की चिटठी में एक बार फिर कैराना का जिकर आने से कैराना सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम भी घटना की जानकारी लेने के लिए व्यापारी की फव्वारा चौक स्थित दुकान पर पहुंचे और कई बिन्दुओं पर व्यापारी से बातचीत की। मौके पर ही एसओजी टीम को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जांच के दौरान पाया गया कि व्यापारी की दुकान के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे। संभवतः उन कैमरों से मदद मिलनी की उम्मीद थी। चिटठी में खास तौर से कैराना से प्रतिदिन आने जाने का जिक्र भी किया है। जिससे कैराना एक बार फिर रंगदारी के मामले में सुर्खियों में बन गया है। सालों बाद इस प्रकार व्यापारी से खुलेआम रंगदारी मांगे जाने के मामले से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। हालाकि पुलिस व व्यापारी थानाभवन में दीपक बंसल द्वारा हाल ही में खरीदी गई प्रोपर्टी के विवाद को लेकर भी जांच करने में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें