मेडिकल स्टोर में आग लगने से हजारों का नुकसान
Shamli News - मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हजारों रूपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची ...
मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हजारों रूपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी मात्रा में सामान जलकर राख हो चुका था।
नगर के मौहल्ला दीनदयाल कालोनी निवासी सूर्यदेव पुत्र नेत्रपाल की झिंझाना के गाड़ीवाला चौराहे पर सरस्वती मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान हैं। जिसे वह 14 जनवरी को बंद करके आया था। जिसमें मेडिकल स्टोर में संदिग्ध कारणों के चलते आग लग गयी थी। धुंए को देखकर पड़ौसी ने मामले की सूचना दी। पीड़ित ने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी और सूचना पर पहुंची पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक हजारों रूपए का नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।