सगी बहनों की हत्या में फरार चल रहा तीसरा भाई भी गिरफ्तार
Shamli News - दो सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव काला माजरा के मजरे डेरालाल सिंह मे दो विवाहित सगी बहनो की हत्या के मामले मे फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने...
दो सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव काला माजरा के मजरे डेरालाल सिंह मे दो विवाहित सगी बहनो की हत्या के मामले मे फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना क्षेत्र के गांव काला माजरा ग्राम पंचायत के मजरे डेरालाल सिंह मे दो सप्ताह पूर्व दो सगी बहनो की लाठी डंडो से पीटने के बाद गला घोटकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड मे फरार चल रहे आरोपी अंकुर उर्फ कल्लू पुत्र बलजोर सिंह निवासी डेरा लालसिंह को ऊन चौसाना मार्ग से थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह व बिडौली चैकपोस्ट प्रभारी पवन कुमार सैनी ने टीम के साथ गिरफ्तार किया है। विदित हो कि दो सप्ताह पूर्व हरियाणा के रिसपुर निवासी डिम्पल पत्नी ऋषिपाल अपनी छोटी बहन शिवानी उर्फ सोनिया पत्नी विक्रम की ससुराल डेरा लालसिंह आयी थी। डिम्पल अपनी छोटी बहन शिवानी का अपने पति विक्रम के साथ चल रहे मनमुटाव को लेकर दोनो मे समझोता कराने पहुंची थी। लेकिन बात नही बनने पर शिवानी के पति विक्रम ने अपने तीन भाईयो के साथ मिलकर अपनी पत्नी शिवानी व साली डिम्पल की लाठीडंडे से पीटने के बाद गला घोटकर हत्या कर दी थी। मृतका डिम्पल के पिता ऋषिपाल निवासी रिसपुर हरियाणा की तहरीर पर मृतका शिवानी के पति विक्रम व देवर सुनील,अंकुर उर्फ कल्लू, विपिन पुत्र बलजोरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया दो सप्ताह पूर्व डबल मर्डर मे फरार चल रहे आरोपी अंकुर उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है जबकि दो आरोपी पहले ही जेल भेज दिये गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।