Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThe Power of Lord Ram s Name A Path to Liberation from Suffering

सुन्दरकांड पाठ का आयोजन

Shamli News - प्रभु श्री राम का नाम लिखना और बोलना भक्तों को दैहिक, दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्ति प्रदान करता है। कथा व्यास योगी राज राजेश्वर महाराज ने राम नाम की महिमा बताते हुए कहा कि यह नाम पूरी रामायण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 12 Feb 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
सुन्दरकांड पाठ का आयोजन

प्रभु श्री राम का नाम लिखना, बोलना भवसागर से पार तो लगाता ही है साथ ही यह भक्तों को समस्त प्रकार के दैहिक, दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्ति प्रदान करता है। थानाभवन नगर के चौधरन पट्टी मे स्थित अपने आवास पर आयोजित सुंदर कांड मे श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए भगवान श्री राम के नाम की महिमा बताते हुए कथा व्यास योगी राज राजेश्वर महाराज ने कहा कि राम नाम के इन दो अक्षर में ही पूरी रामायण है और पूरा शास्त्र है। पुराणों में लिखा है कि ज्ञान, कर्म, ध्यान, योग, तप आदि सभी कलयुग में व्यर्थ सिद्ध होंगे परंतु राम नाम का जप ही लोगों को भवसागर से पार ले जाने वाला सिद्ध होगा। वेद, पुराण और अन्य शास्त्रों से भी बढ़कर है दो अक्षरों वाला राम का नाम। राम नाम के दो सुंदर अक्षर सावन-भादो के महीने हैं। इस नाम की ही महिमा है कि जिसे सभी देवी और देवता जपते रहते हैं। यही नहीं जिस नाम की महिमा का वर्णन शिवजी से सुनकर माता पार्वती भी उनका नाम जप करती हैं। जिनके सेवार्थ श्री शिवजी ने हनुमानजी का अवतार लेकर वे राम का नाम ही जपते रहते हैं। ऐसे प्रभु श्री राम का नाम लिखना, बोलना भवसागर से पार तो लगाता ही है साथ ही यह भक्तों को समस्त प्रकार के दैहिक, दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्ति प्रदान करता है।राम नाम की महिमा अपरंपार है. राम नाम को महामंत्र माना जाता है। सुन्दर काण्ड के पाठ में सुरेन्द्र गर्ग, प्रिंस कुमार, महेश कुमार, मुनेश, मीनाक्षी, सत्यवती, सोनिया गोयल, आदित्य, तेजस्विनी, बेबी, अंजलि, संयोगिता देवी आदि रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें