Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThana Bhawan Police Encounter Criminal Injured Two Arrested with Illegal Arms

पुलिस ने मुठभेड मे अन्तर्राज्य पशु चोर गिरोह के तीन बदमाशो को पकडा

Shamli News - थानाभवन पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। एक बदमाश घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। दो अन्य बदमाशों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश पहले से पशु चोरी के मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 8 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

थानाभवन पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि, भागने का प्रयास कर रहे दो अन्य बदमाशों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जलालाबाद के लुहारी मार्ग पर गौशाला के निकट मंगलवार की देर रात थानाभवन एसएचओ वीरेन्द्र कसाना एसओजी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर वाहन चेकिंग को पहुंचे थे। इसी दौरान से एक पिकअप पहुंची जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा रूकने का इशारा किया परन्तु पिकअप सवारों द्वारा पुलिस को देखकर गाड़ी को गोशाला रोड की और भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर करते हुए जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया । इस दौरान बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दो अन्य बदमाशों ने जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उन्हें अवैध असलहे के साथ पकड़ लिया। गोली लगने से घायल बदमाश मुजफ्फरनगर के भाजुपुरा थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर निवासी फैजान पुत्र इमरान बताया जा रहा है। जबकि, दो अन्य बदमाश आमिर पुत्र शमीम निवासी बघरा व मुस्तकीम पुत्र कालू निवासी झिंझााना बताया गया है। पकड़े गये बदमाशों पर पहले से पशु चोरी व अन्य दर्जनों मामलें दर्ज बताये जा रहे है। पकड़े गये बदमाशों से अवैध असलहे तमंचा जिन्दा कारतूस आदि बरामद किये गये है। जबकि, उसके अन्य साथियों से पुछताछ की जा रही है।

सीओ भवन श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये बदमाश अर्न्तराज्य पशु चोर गैंग के शातिर बदमाश है । जिन पर विभिन्न थानों में पहले से दर्जनों मामले दर्ज है। उक्त बदमाश पशुपालकों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे। थानाभवन पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान में उक्त बदमाशों को पकड़कर पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगान का सराहनीय कार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें