पुलिस से मुठभेड मे बदमाश को पैर मे लगी गोली, गिरफ्तार
Shamli News - थानाभवन पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा बदमाश जंगल में भागने में सफल रहा। घायल बदमाश आदिल, जो चोरी के मामलों में वांछित था, को...
चैकिंग के दौरान थानाभवन पुलिस की बदमाशो से मुठभेड हो गई जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक जंगल के रास्ते भागने मे कामयाब हो गया।गिरफ्तार बदमाश चोरी की वारदात वांछित बताया जा रहा है। बदमाश के एक पैर में गोली लगी है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से अवैध असलहा और चोरी का सामान बरामद किया गया है। जलालाबाद के गंगोह मार्ग पर अहमदपुर पुलिया के निकट सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे थानाभवन पुलिस एवं एस ओ जी टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर वाहन चैकिंग को पहुचे थे । इसी दौरान गंगोह की टोर से एक पिकअप पहुची जिसे पुलिस कर्मियो द्वारा रूकने का इशारा किया परन्तु पिकअप सवार ने उसे अहमदपुर रजबाहे की और भागने का प्रयास किया । पुलिस के पीछा करने पर बदमाशो ने पुलिस पर फायर करते हुए जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया जवाब मे पुलिस ने भी बदमाशो पर फायरिंग की जिसमे एक बदमाश के पैर मे गोली लगी मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि एक अन्य उसका साथी जंगल के रास्ते भागने मे कामयाब रहा जिकी तलाश मे पुलिस टीम द्वारा घन्टो जंगल मे उसकी तलाश की परन्तु उसका पता नही चल सका। पकडे गये घायल बदमाश को थानाभवन चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। बदमाश मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन निवासी आदिल पुत्र इस्लाम बताया जा रहा है जिस पर पहले से कई मामले दर्ज बताये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि उक्त बदमाश नवम्बर माह मे जलालाबाद के गंगोह मार्ग पर एक सैटरिंग की दुकान मे लाखो रूपये की चोरी मे वांछित रहा है। चोरी किये सामान के विषय मे पुलिस पकडे गये आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।