Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThana Bhawan Launches Clean Toilet Campaign for Sanitation and Maintenance

स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी अभियान के दौरान छात्रों को किया जागरूक

Shamli News - थानाभवन नगर पंचायत द्वारा 'स्वच्छ शौचालय अभियान' 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी शौचालयों की सफाई और रखरखाव किया जा रहा है। सरस्वती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सामुदायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 28 Nov 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

थानाभवन नगर पंचायत द्वारा शासन के आदेश पर देश भर में चलाये जा रहे सीटी पीटी यूरिनल की साफ-सफाई, रख-रखाव और सौंदर्याकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "स्वच्छ शौचालय अभियान" के अंतर्गत 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। थाना भवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के आदेश पर बुधवार को नगर पंचायत थानाभवन द्वारा नगर पंचायत द्वारा निर्मित सभी शौचालयों पर विशेष सफाई अभियान, शौचालय के रख रखाओं आदि का निरिक्षण कर सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। गुरुवार को सरस्वती पब्लिक स्कूल के स्वच्छ सारथी कलब से अध्यापक व छात्र - छात्राओं द्वारा वार्ड 10, सिटी गार्डन पर स्तिथ सामुदायिक शौचालय पर स्वच्छता वॉल पेंटिंग व रंगोली बनाकर शौचालय को सुशोभित कर स्वच्छता का सन्देश दिया।

इसी दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सभी नगर वासियो से नगर पंचायत थानाभवन अपील की अपने घर से निकलने वाले कूड़े को गिला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निकाय की कूड़ा गाड़ी को ही दे व अपने आस पास सफाई रखे और शौचालयों को स्वच्छ रखे व अपने थानाभवन को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान मे नगर को स्वच्छता अभियान मे प्रथम स्थान दिलाये के सहयोग की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें