Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTeachers Salary Recovery Order Ignites Complaint Against BSA Office

तीन शिक्षकों के सालो से रुके वेतन भुगतान की शिक्षक संगठन ने उठाई आवाज

Shamli News - तीन शिक्षकों के वर्ष 2016 से रुके वेतन भुगतान की शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। बीएसए कार्यालय ने शिकायत का गलत निस्तारण कर एक शिक्षक से रिकवरी के आदेश दिए। शिक्षक संगठन ने इस पर जिलाधिकारी से जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 29 Jan 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
तीन शिक्षकों के सालो से रुके वेतन भुगतान की शिक्षक संगठन ने उठाई आवाज

तीन शिक्षकों के सालो से रुके वेतन भुगतान की आईजीआरएस पर की गई शिकायत को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गलत तरीके से निस्तारित कर एक शिक्षक से रिकवरी के आदेश कर दिए गए। जबकि शिक्षक संगठन ने रिकवरी के संबंध में कोई मांग भी नहीं थी। अब शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी से शिकायत पर संगठन की प्रतिष्ठा और बीएसए कार्यालय में संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शामली के जिला संयोजक नितिन पंवार ने आईजीआरएस पर एक शिकायत की थी। जिसमें तीन शिक्षकों के वर्ष 2016 से वेतन भुगतान बहाल करने की मांग की गई थी। नितिन पंवार का आरोप है कि बीएसए कार्यालय से आईजीआरएस पर की गई शिकायत का गलत तरीके से निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने मांग रखी थी कि शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए जबकि शिकायत के निस्तारण में नितिन पंवार की आईजीआरएस का हवाला देते हुए उक्त तीन शिक्षकों में से एक शिक्षक से रिकवरी के आदेश बीएसए ने कर दिए। अब नितिन पंवार ने इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आईजीआरएस का गलत निस्तारण करने में संबंधित की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें