वेतन रुकने से खफा शिक्षकों ने घेरा दफ्तर, बैकफुट में आई बीएसए
Shamli News - डीबीटी पेंडेंसी के कारण 123 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध होने से शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने बीएसए पर आरोप लगाया कि बिना सही कारण जाने वेतन रोका गया। बीएसए...
डीबीटी पेंडेंसी संबंधी कारणों से अवैध रूप से 123 परिषदीय विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने से खफा शिक्षकों ने स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बीएसए दफ्तर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों के उग्र रूप को देखते हुए बीएसए बैकफुट पर आ गई और उन्होंने अवरुद्ध किए गए वेतन को बहाल करने का आश्वासन दिया। अभी तक बीएसए ने आदेश नहीं किए है। सोमवार को जनपद के सैंकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि बीएसए ने डीबीटी पेंडेंसी होने संबंधी कारणों की मुख्य एवं वास्तविक वजह जाने बगैर ही शिक्षकों को आरोपी ठहराते हुए 123 विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन अवरूद्ध कर दिया जो किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। शिक्षक संगठन ने जब डीबीटी पेंडेंसी की वास्तविक वजह का पता किया तो जानकारी हुई कि वर्तमान में बच्चों का आधार कार्ड बनवाने हेतु जन्म प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता होने एवं जन्म-प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण अभिभावकों को बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों द्वारा तो अपने स्तर से डीबीटी संबंधी आॅनलाइन समस्त कार्य तो पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन अभिभावकों के बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक (नॉट सीडेड) न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा भी विभिन्न कारण सामने आए। बीएसए द्वारा अवैध रूप से शिक्षकों का वेतन अवरूद्ध किए जाने से जनपद के सभी शिक्षकों एवं संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं बीएसए ने वेतन बहाल किए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त कर दिया।
विरोध प्रदर्शन में भाकियू शिक्षा प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष प्रर्मेंद्र कुमार, अमित खैवाल, अमित कुमार, अमित मित्तल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जिलाध्यक्ष नितिन पंवार, पीयूष कुच्छल, गौरव कुमार, आदित्य, महिला संवर्ग से रश्मि चौधरी, रश्मि रानी, यूटा से मंडल अध्यक्ष रोहित राणा, प्रविंद शर्मा, अमित निर्वाल, संजीव खोखर, अशोक चौहान, विपिन मान, देवराज, पावन जावला, दीपक कुमार, अविश मालिक, भारतवीर, महिला पूनम तोमर, नीरू नैन, अटेवा से नवनीत, चरण सिंह, सुनील तोमर, अनिल मलिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।