महारानी लक्ष्मी बाई आईटीआई में किए गए टेबलेट वितरित
बाबरी के महारानी लक्ष्मीबाई प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में शनिवार को 42 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधक लाल सिंह सैनी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के डिजिटल भारत के...
बाबरी। आज शनिवार को बाबरी के महारानी लक्ष्मीबाई प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। आज शनिवार को बाबरी के महारानी लक्ष्मीबाई प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 42 छात्रों को स्कूल प्रबंधक लाल सिंह सैनी द्वारा टैबलेट वितरित किए गए। जिन्हें पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम को शुरू करते हुए स्कूल प्रबंधक लाल सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भारत को डिजिटल बनाने का सपना साकार हो रहा है और छात्र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों को इस योजना के तहत नई-नई जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर अभिषेक सैनी, मांगेराम आर्य, कालेज प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद सैफी, सोहनवीर, आकाश आर्य, अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।