Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSwachh Bharat Mission Thana Bhawan Municipality Encourages Waste Management Awareness

नगर पंचायत थानाभवन ने चलाया डोर टू डोर होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान

Shamli News - भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत थानाभवन नगर पंचायत ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। कर्मचारियों ने नागरिकों को गीले और सूखे कूड़े के सही निस्तारण के लिए प्रेरित किया। कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत थानाभवन ने चलाया डोर टू डोर होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान

भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के आदेश पर नगर पंचायत थानाभवन कर्मचारी नगर के हर वार्ड के प्रत्येक घर पर जाकर स्वच्छता के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत क़स्बा निवासियों से अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े को हरे डस्टबिन व सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन में संग्रहित करने व निकाय की कूड़े गाड़ी को देने के लिए निरन्तर प्रेरित किया गया। नगर पंचायत कर्मचारी ने नागरिकों को अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े से स्वंय खाद्य बनाए जाने व घर में लगे फूल पौधों में उसका प्रयोग करने के बारे में समझाया। नगर पंचायत थानाभवन के सफाई मित्र द्वारा बताया गया कि नगर के कुछ घरों से किसी भी प्रकार का कूड़ा नहीं दिया जा रहा है।रविवार को वार्ड न 10 सरस्वती विहार के निवासी धारा सिंह के घर पर जा कर उनसे इस विषय में बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वह 2022 से अपने घर का कूड़े का निस्तारण स्वयं से कर रहें है। अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े से खाद्य बनाकर अपने ही घर में लगी बाग़ - बानी में उसका उपयोग कर रहें है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि नगर के हर वार्ड में लगभग 7- 15 घर ऐसे है जो अपने गीले कूड़े से स्वयं खाद्य बनाकर अपने ही घरों में लगे फूल के पौधों में उसका उपयोग कर रहें है। जैसे आप सभी जानते है कि हमारा कूड़ा, हमारी जिम्मेंदारी के अंतर्गत आज नगर थानाभवन में ऐसे भी परिवार है जो इतना उत्कृष्ट कार्य कर भी रहें है और सभी को ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित भी कर रहें है। नगर पंचायत थानाभवन ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिवारों की प्रशंशा करती है और साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी से अपील भी करती है कि अपने घरों-गलियों में गन्दगी न होने दे, अपने आस पास सफाई रखें। अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को निकाय की कूड़े गाड़ी मेंं ही दें, और स्वच्छ भारत मिशन में अपना अमूल्य योगदान देते रहें। नगर पंचायत थानाभवन से मनीष कुमार, फैजान उमर पाशा, सागर, काला, सचिन, रिंकू आदि कर्मचारी मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें