Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSuspension of Secretary Halts Development in Four Villages of Kairana Block

चार गांवों में नहीं सचिव, विकास कार्य लटके

Shamli News - कैराना ब्लॉक क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों में सचिव की नियुक्ति नहीं होने से विकास कार्य रुके हुए हैं। सचिव मनोज कुमार को घोटाले के आरोप में निलंबित किया गया था। इसके कारण ग्रामीणों को जन्म एवं मृत्यु...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 14 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

ब्लॉक क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति नहीं है। चारों ग्राम पंचायत में एक ही सचिव की नियुक्ति थी, लेकिन पिछले दिनों उसे घोटाले के मामले में निलंबित कर दिया गया था। सचिव की नियुक्ति नहीं होने के कारण जहां विकास कार्य लटक गए हैं, वहीं ग्रामीणों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कैराना ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मामौर, सहपत, मवी हैदरपुर और मवी अहतमाल तिमाली में सचिव मनोज कुमार नियुक्त थे। गत 31 दिसंबर को सचिव को निलंबित किया गया था। उन पर यह कार्रवाई गांव भारसी में छह लाख 92868 रुपये से संबंधित अभिलेख जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर भुगतान संदिग्ध होने, भारसी और नाला में विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता, टेंडर एवं कुटेशन प्रक्रिया का पालन नहीं करने अथवा मनमाने ढंग से कार्य कराये जाने पर की गई थी, क्योंकि सचिव की नियुक्ति पूर्व में उपरोक्त गांवों में थी। जिला विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही प्रकरण की जांच बीडीओ ऊन को जांच सौंपी थी। इसके बाद से ही मामौर, सहपत, मवी हैदरपुर और मवी अहतमाल तिमाली में किसी सचिव की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिस कारण ग्राम पंचायतों में विकास कार्य लटक गए हैं। ग्राम पंचायत में देखभाल नहीं होने के कारण गंदगी भी पसरी है और कीचड़ से गुजरने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, ग्रामीणों के सामने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की समस्या भी खड़ी हो गई है। इस कार्य के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सचिव की नियुक्ति की मांग की है। उधर, एडीओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि चारों ग्राम पंचायतों पर एक ही सचिव नियुक्त था, जिस पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद से नए सचिव की नियुक्ति नहीं हुई है। शीघ्र ही सचिवों के नियुक्ति की संभावना हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें