Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीSuccessful Surgery for Boy Injured by Dumper in Chandigarh Settlement Reached

घायल बच्चे का एक ऑपरेशन हुआ सफल, 5 दिन बाद होगा दूसरा ऑपरेशन

रेत के डंपर से घायल 12 वर्षीय बालक का चंडीगढ़ में ऑपरेशन सफल रहा। बालक आईसीयू में भर्ती है और अगले 5 दिन में दूसरा ऑपरेशन होगा। डंपर स्वामी और बालक के परिजनों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 Oct 2024 08:25 PM
share Share

रेत के डंपर से घायल हुए बालक का चंडीगढ़ में ऑपरेशन सफल हुआ है। जबकि, दूसरा ऑपरेशन 5 दिन बाद होना है। बालक अभी आईसीयू में भर्ती है। उधर डंपर स्वामी व घायल बालक के परिजनों के बीच समझौते के बाद परिजनों ने पुलिस को समझोतानामा थाने में प्रस्तुत किया है। इसके बाद पुलिस ने डंपर को छोड़ दिया। थानाभवन नगर के मोहल्ला हाफिज दोस्त निवासी 12 वर्षीय बालक इंतकाम पुत्र खुर्शीद शुक्रवार की सुबह क़ृषि मंडी समिति के सामने थाना भवन के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर डिवाइडर को पार करते समय ट्रक की चपेट मे आ गया था। गंभीर रूप से घायल बालक को सहारनपुर भर्ती कराया गया था जहां से गंभीर हालत के चलते देर शाम ही बालक को चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था। घायल के चाचा असगर ने बताया कि बालक का चंडीगढ़ के पीजीआई मे पैर का आपरेशान किया गया है। उन्होंने बताया कि बालक के कूल्हे के पास पैर का एक ऑपरेशान शनिवार को हुआ है जो सफल रहा है वही पैर के निचले हिस्से का अप्रेशन अगले पांच दिन बाद किया जायेगा। बालक की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

जा रहा है। उधर डंपर स्वामी व घायल बालक के परिजनों के बीच समझौते के बाद परिजनों ने पुलिस को समझोता नामा थाने में प्रस्तुत किया है। इसके बाद पुलिस ने डंपर को छोड़ दिया। विदित रहे इंतकाम पुत्र खुर्शीद शुक्रवार की सुबह क़ृषि मंडी समिति के सामने थाना भवन के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर डिवाइडर को पार करने के लिए डिवाइडर पर चढ़कर कूदने लगा तो अचानक कूदते समय पीछे से आ रहे रेत से लदा एक हाइड्रा 18 टायरा डंपर ने बालक को टक्कर मार दी। डम्फर का पहिया बालक के दोनों पैर से होकर गुजरा जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया था जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल को परिजनों ने सहारनपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें